भारत सरकार की महारत्न कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए शॉर्ट नोटिस जारी हो चुका है। रिक्त पदों की संख्या कुल 400 है। आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो गई। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://ntpc.co.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
मैकेनिक या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होगी। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास पावर प्लांट में ऑपरेशन/मेंटेनेंस में 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए का भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के माध्यम से तकनीकी ज्ञान, समस्या समाधान क्षमता और तर्क कौशल का आकलन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान 10वीं पास सर्टिफिकेट, आधार कार्ड/पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीडबल्यूडी सर्टिफिकेट, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, बीई/बीटेक डिग्री सर्टिफिकेट और एक्सपीरियंस डॉक्यूमेंट इत्यादि दस्तावेजों की जांच होगी। चयनित होने वालों को 55000 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://ntpc.co.in/पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Join Us में जाकर जॉब्स के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब अगले पेज पर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।