मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की चयन परीक्षा के लिए फॉर्म भरना शुरू, सिर्फ महिलाएं ही कर सकेंगी आवेदन

By: Rajesh Mathur Mon, 11 Dec 2023 5:50:50

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की चयन परीक्षा के लिए फॉर्म भरना शुरू, सिर्फ महिलाएं ही कर सकेंगी आवेदन

वर्ष 2023-24 के लिए मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) की चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आवेदन प्रक्रिया आज सोमवार (11 दिसंबर) से शुरू कर दी गई है। एजेंसी ने 6 दिसंबर को अधिसूचना जारी की थी। इसके मुताबिक इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 से 26 दिसंबर तक संचालित की जानी है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में एडिट करने का मौका भी दिया जाएगा। इसके लिए दो दिन 27 और 28 दिसंबर तय किए गए हैं। कैंडिडेट्स को निर्धारित परीक्षा शुल्क 900 रुपए का भुगतान करना होगा, जो कि सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए समान है। मिलिट्री नर्सिंग सेवा परीक्षा के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु आवेदन की तिथि को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 25 दिसंबर 1988 से पहले और 26 दिसंबर 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान नहीं है।

ऐसे होगा चयन

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस भर्ती 2023 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। सीबीटी का आयोजन 14 जनवरी को भारत के चयनित केंद्रों पर होगा। परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। हॉल टिकट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। परिणाम की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटexams.nta.ac.inपर जाएं।
- होम पेज पर "recruitment" लिंक पर क्लिक करें।
- अब खुद को रजिस्टर करें।
- अब आवेदन फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरें।
- आवेदन फीस का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स ध्यान से पढ़ लें।

ये भी पढ़े :

# छत्तीसगढ़ के बाद एमपी में पिछड़ा चेहरा, 2024 का नेरेटिव क्लियर, मोहन यादव बने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

# UKSSSC : 236 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका

# कुमारस्वामी का दावा, मई 2024 के बाद कर्नाटक में गिर जाएगी कांग्रेस सरकार, एक मंत्री के साथ भाजपा में शामिल होंगे 60 विधायक

# धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सामने आना चाहिए सच, आयोग बनाने के निर्देश, घावों को भरने की जरूरत

# पनीर ब्रेड रोल खाकर फर्स्ट क्लास हो जाएगा मूड, नाश्ते में मिल जाए ऐसी टेस्टी डिश तो क्या कहने #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com