नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में 322 पदों के लिए आवेदन में नहीं करें देर

By: RajeshM Sat, 12 Aug 2023 4:57:09

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में 322 पदों के लिए आवेदन में नहीं करें देर

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये नियुक्तियां कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सहित अन्य विभागों में होगी। इन वेकेंसी के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि अब आवेदन के ज्यादा दिन नहीं बचे हैं।

आप 17 अगस्त तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन पत्र संबंधित पते पर जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है। लास्ट डेट निकलने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। एप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट www.nsut.ac.in पर जाना होगा। आवेदन 19 जुलाई से शुरू हो गए थे।

अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर की 212 और एसोसिएट प्रोफेसर की 81 पोस्ट भरी जाएंगी। इसके अलावा प्रोफेसर के 29 रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुसार ही एप्लाई करें। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये है आयु सीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 35 वर्ष
एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 50 वर्ष
प्रोफेसर के लिए 55 वर्ष

ये मिलेगी सैलरी

सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 57700 से 1,82,400 रुपए लेवल -10 के मुताबिक दिया जाएगा। एसोसिएट प्रोफेसर को 1,31,400-2,17,100 रुपए लेवल 13 ए1 के मुताबिक और प्रोफेसर को 1,44,200 से 2,18,200 रुपए लेवल 14 के मुताबिक दिए जाएंगे।

होनी चाहिए इतनी शैक्षणिक योग्यता

एनएसयूटी टीचिंग भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री/बी.ई./बी.टेक /बी.एस. और एम.ई./एम.टेक./एम.एस. या इंटीग्रेटेड एम.टेक/मास्टर डिग्री/पीएचडी डिग्री/एमबीए/एमसीओएम/आईसीडब्ल्यूए जैसी योग्यता होनी चाहिए।

इतना तय किया गया है आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए पंजीकरण शुल्क और 1000 हजार प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा, बल्कि उन्हें प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़े :

# चमचम का नाम सुनते ही जी ललचाए रहा न जाए, इस मिठाई जैसी नहीं कोई दूसरी और #Recipe

# ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सनी के माता-पिता सहित ये सितारे, सलमान-कंगना ने यूं की तारीफ, राष्ट्रपति देखेंगी मूवी

# इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस के घर आई एक और नन्ही परी, दीपिका-शोएब ने बेटे रुहान का करवाया अकीकाह

# सनी की ‘गदर 2’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर, कमाई में अक्षय की ‘ओएमजी 2’ को धूल चटाई

# स्मृति को प्रभावित करती है डिमेंशिया बीमारी, दिनचर्या में ये सुधार लाकर रिस्क को करें कम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com