राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (NRRMS) उत्तर प्रदेश ने 12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कंप्यूटर असिस्टेंट, कॉर्डिनेटर, फैसिलिटेटर, एमटीएस सहित कई पद भरे जाएंगे। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट nrrmsvacancy.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 20 फरवरी है। भर्ती 3 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी। प्रदर्शन के आधार पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 11335 पद भरे जाएंगे।
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर - 66
अकाउंट्स ऑफिसर - 59
टेक्निकल असिस्टेंट - 75
ब्लॉक डेटा मैनेजर - 236
कम्युनिकेशन ऑफिसर - 678
ब्लॉक फील्ड ऑफिसर - 761
एमटीएस - 706
कंप्यूटर असिस्टेंट - 2378
कोऑर्डिनेटर - 2986
फैसिलिटेटर्स – 3390
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और अनुभव निर्धारित किए गए हैं। डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों को पीजी डिग्री के साथ 3 साल का अनुभव और आयु सीमा 23 से 43 साल रखी गई है। वहीं, कंप्यूटर असिस्टेंट के लिए 12वीं पास के साथ 6 माह का कंप्यूटर डिप्लोमा होना जरूरी है। अन्य पदों के लिए भी निर्धारित योग्यता और अनुभव के मानदंड दिए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करना चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, एमओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपए का भुगतान करना होगा। बीपीएल, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 250 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा एंड कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। कुल वेकेंसी के पांच गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर को 33560, अकाउंट्स ऑफिसर को 32650, टेक्निकल असिस्टेंट को 29650, ब्लॉक डेटा मैनेजर को 27730, कम्युनिकेशन ऑफिसर को 27650, ब्लॉक फील्ड ऑफिसर को 23630, एमटीएस को 21500, कंप्यूटर असिस्टेंट को 21700, कॉर्डिनेटर को 21660 और फैसिलिटेटर्स को 20660 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- 'राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी' की वेबसाइटnrrmsvacancy.inपर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण प्रदान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।