NPCIL : 74 पदों पर होगी योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति, आवेदन करते समय इन बातों पर करें विचार

By: RajeshM Tue, 16 July 2024 6:20:51

NPCIL : 74 पदों पर होगी योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति, आवेदन करते समय इन बातों पर करें विचार

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की ओर से नर्स, स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी, एक्सरे टेक्नीशियन समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (16 जुलाई) से शुरू कर दी गई है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 5 अगस्त निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.npcilcareers.co.in/पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 74 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। इनमें से नर्स ए का 1 पद है, स्टाइपेंड ट्रेनी 1 के 12 पद है, स्टाइपेंड ट्रेनी 2 के 60 पद हैं और एक्स-रे टेक्निशियन का 1 पद है। आप जिस पद के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों उसके लिए एप्लाई कर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

नर्स पद के लिए 12वीं पास कैंडिडेट जिनके पास 3 साल का नर्सिंग और मिडवाइफरी का डिप्लोमा हो वे आवेदन कर सकते हैं या बीएससी नर्सिंग किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। उनके पास नर्सिंग का प्रमाण पत्र और कम से कम 3 साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। जहां तक स्टाइपेंड ट्रेनी पद की बात है इन पदों के लिए ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार एप्लाई कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए अनुभव मांगा गया और कुछ के लिए नहीं मांगा गया है।

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर चयन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों देना होगा। पहले प्री परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स को एडवांस्ड एग्जाम देना होगा। ये दोनों ही लिखित परीक्षाएं होंगी। इसके बाद स्किल टेस्ट लिया जाएगा। कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू तीनों, जबकि कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार ही होगा।

मिलेगा इतना वेतन

इन पदों पर चयन होने पर सैलरी पोस्ट के मुताबिक है। नर्स पद की सैलरी 22000 से लेकर 67000 रुपए प्रति माह तक, साइंटिफिक असिस्टेंट बी पद के लिए सैलरी 17000 से लेकर 53000 तक, टेक्नीशियन बी पद की सैलरी 10000 से लेकर 32000 तक और एक्स-रे टेक्नीशियन पद की सैलरी 12000 से लेकर 38000 रुपए प्रति माह तक है।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.npcilcareers.co.in/पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर बटन पर क्लिक करके आगे Click here to view details & Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर Click for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद आपको अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करना है।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# T20 World Cup में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शादाब खान ने LPL में शानदार प्रदर्शन किया

# चयन विवाद के चलते महाराष्ट्र में पूजा खेडकर की IAS ट्रेनिंग रद्द, अकादमी वापस बुलाई गईं

# RRC CR : अप्रेंटिसशिप के 2424 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

# भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने रिंकू सिंह का किया समर्थन, टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर कही यह बात

# सेंसेक्स 80,700 के पार, निफ्टी 24,600 पर, रियल्टी और FMCG शेयरों में चमक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com