उत्तर रेलवे की ओर से इन 25 पोस्ट पर निकाली गई भर्ती, आवेदन के लिए नहीं बचा ज्यादा समय

By: Rajesh Mathur Thu, 23 May 2024 6:08:22

उत्तर रेलवे की ओर से इन 25 पोस्ट पर निकाली गई भर्ती, आवेदन के लिए नहीं बचा ज्यादा समय

उत्तर रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट के 25 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 27 मई लास्ट डेट है। अभी तक जो भी एप्लाई नहीं किए हैं, वे तुरंत आवेदन कर दें, नहीं तो यह मौका हाथ से निकल जाएगा। इस भर्ती के लिए कोई शुल्क आवेदन भुगतान नहीं करना होगा। इसे निशुल्क रखा गया है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उत्तर रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट पद के लिए संबंधित विशेषज्ञता में MCI/NBE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कास्ट सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा।

ये है वेतनमान

उत्तर रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट पद के लिए लेवल 7वें सीपीसी के अनुसार मैट्रिक्स लेवल-11 के तहत 67700 रुपए से लेकर 208700 रुपए तक वेतनमान निर्धारित किया है।

ऐसे होगा चयन

उत्तर रेलवे की ओर से सीनियर रेजिडेंट पद के लिए उम्मीदवार का वॉक-इन-इंटरव्यू के बेसिस पर सलेक्शन होगा। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को विधिवत भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख को सुबह 8.30 बजे ऑडिटोरियम, पहली मंजिल, अकादमिक ब्लॉक, उत्तरी रेलवे सेंट्रल अस्पताल, नई दिल्ली में पहुंचना होगा। इंटरव्यू 27 और 28 मई को स्पेशलाइजेशन के अनुसार होगा।

ये भी पढ़े :

# गुजरात हाईकोर्ट : इन 1318 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, ये बातें भी जानना जरूरी

# संतरे की खीर : शानदार स्वाद के साथ अच्छी सेहत का भी भरोसा देती है यह स्वीट डिश #Recipe

# महाराष्ट्र के डोंबिवली में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 से अधिक घायल

# निशिकांत दुबे ने बताया क्यों चाहिए भाजपा-एनडीए को लोकसभा में 400 सीटें, संविधान बदलने के लिए नहीं, POK. . . . .

# हीट वेव, रेड अलर्ट की सूचना के मध्य शुरू होने जा रहा है नौतपा, 25 मई से 9 दिन आग उगलेगी धरती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com