नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर भर्ती, आज से ही शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Wed, 15 Nov 2023 5:13:10

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर भर्ती, आज से ही शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (NCR) में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (15 नवंबर) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र www.rrcpryj.org पर क्लिक करके भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार तय की गई योग्यता एवं मापदंड जरूर जांच लें।

ये है पोस्ट डिटेल

विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए कुल 1697 पद भरे जाने हैं।

प्रयागराज डिवीजन - 364
ELECT डिपार्टमेंट - 339
झांसी डिवीजन - 528
वर्क शॉप झांसी - 170
आगरा डिविजन - 296

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से एसएससी/10वीं/मैट्रिकुलेशन के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई हो। इसके साथ ही आवेदन की लास्ट डेट 14 दिसंबर के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है आवेदन शुल्क

एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी श्रेणियों के लिए शुल्क 100 रुपए तय किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrrcpryj.orgपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Act Apprentice final Notification 2023_2024 के नीचे एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी नए पेज पर Click Here for New Application पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# सेमीफाइनल खेलने से पूर्व डेविड वॉर्नर ने किया हैरान करने वाला खुलासा, ऑस्ट्रेलिया का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट नहीं लेंगे

# कप्तान के रूप में केन विलियसम व जयवर्धने को पीछे छोड़ने में सफल हुए रोहित, लेकिन इस खिलाड़ी रह गए पीछे

# तहरी : चावल से बनी यह डिश जीत लेगी आपका दिल, कई सब्जियां मिलाकर होती है तैयार #Recipe

# झारखंड के दौरे पर PM मोदी : बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, शुरू की पीएम जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान की

# राजस्थान विधानसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ ने दिया फिर विवादित बयान, नोटिस का नहीं हुआ कोई असर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com