NLC : 239 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों को यहां मिलेगी वेकेंसी से जुड़ी डिटेल

By: RajeshM Thu, 21 Mar 2024 5:45:01

NLC : 239 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों को यहां मिलेगी वेकेंसी से जुड़ी डिटेल

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में औद्योगिक प्रशिक्षु पदों पर भर्ती निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो गई। कुल 239 इंडस्ट्रियल ट्रेनी पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर जाना होगा।
ये है पोस्ट डिटेल

एनएलसीआईएल के पास औद्योगिक प्रशिक्षुओं के लिए उपलब्ध प्रशिक्षण स्लॉट की कुल संख्या 239 है। इसमें 100 रिक्तियां एसएमई एंड टेक्निकल (ओएंडएम) के लिए और 139 रिक्तियां माइंस एंड माइंस सपोर्ट सर्विस के लिए हैं।

ये है आयु सीमा

एनएलसी प्रशिक्षु योजना के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा इस प्रकार है :

सामान्य/ईडब्ल्यूएस - 37 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल) - 40 वर्ष
एससी/एसटी - 42 वर्ष

ये है शैक्षणिक योग्यता


औद्योगिक प्रशिक्षु/एसएमई और तकनीकी (ओ एंड एम) के लिए आवेदक के पास इंजीनियरिंग कोर्स में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। डिप्लोमा लेटरल उम्मीदवार को बारहवीं योग्यता के साथ पाठ्यक्रम की 2 वर्ष की अवधि पूरी की होनी चाहिए। खान एवं खान सहायता सेवाएं आवेदकों के लिए आवेदक को 10वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए और मान्यता प्राप्त संस्थानों से किसी भी इंजीनियरिंग ट्रेड में आईटीआई (एनटीसी) किया होना चाहिए या आपने 10वीं पास कर ली है और आपके पास किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) है।

ऐसे होगा चयन

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद आरक्षण के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को ईमेल द्वारा भेजी गई अधिसूचना पर मांगे गए मूल दस्तावेज केंद्र में प्रस्तुत करने होंगे। चयनित प्रशिक्षु को एनएलसीआईएल मेडिकल मानकों के अनुसार मेडिकल फिटनेस परीक्षा से गुजरना होगा।

मिलेगा इतना वेतन

औद्योगिक प्रशिक्षु/एसएमई और तकनीकी (ओएंडएम) की कुल 100 रिक्तियां हैं। इसके लिए ट्रेनिंग की अवधि 3 वर्ष होगी। ट्रेनिग अवधि के दौरान उम्मीदवार को प्रथम वर्ष में 18000, दूसरे वर्ष 20000 और तीसरे वर्ष 22000 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षु (खान एवं खान सहायता सेवाएं) की कुल 139 रिक्तियां हैं। ट्रेनिंग की अवधि 3 वर्ष होगी। ट्रेनिग अवधि के दौरान उम्मीदवार को प्रथम वर्ष में 14000, दूसरे वर्ष 16000 और तीसरे वर्ष 18000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन


- अभ्यर्थी सबसे पहले वेबसाइटnlcindia.inपर जाकर करिअर बटन पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको भर्ती से संबंधित बॉक्स में जाकर एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप न्यू यूजर पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# SAIL : एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के 108 पदों के लिए निकली भर्ती, मिलेगा शानदार वेतन

# पनीर नगेट्स होते हैं इतने क्रिस्पी कि खुद को रोक नहीं पाएंगे, कर देते हैं पकौड़े को भी फेल #Recipe

# कांग्रेस ने चुनावी बांड, खातों पर रोक को लेकर केंद्र पर बोला हमला, लगाए ये संगीन आरोप

# आईटी नियमों के तहत फैक्ट चेक यूनिट की केंद्र की अधिसूचना पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

# चुनाव आयोग ने केंद्र से कहा, व्हाट्सएप पर विकसित भारत संदेश भेजना बंद करें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com