
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने प्रशासनिक अधिकारी (AO) के 550 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया आज गुरुवार (7 अगस्त) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी तारीख तक आवेदन फॉर्म में सुधार (एडिट) की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को NIACL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.newindia.co.in/पर जाना होगा। जल्द ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसमें सभी जानकारी होगी। NIACL देश की शीर्ष सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कंपनियों में से एक है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
अकाउंटेंट पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास सीए की डिग्री है, जिन्होंने प्रोस्ट ग्रेजुएशन भी किया हो। जनरलिस्ट के पदों के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी शैक्षणिक संस्थान से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। चरण 1 परीक्षा 14 सितंबर और चरण 2 परीक्षा 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में होगा। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। यह एक स्क्रीनिंग परीक्षा होती है। इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। मुख्य परीक्षा में विशेषज्ञता और ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है। अंत में मुख्य परीक्षा में सफल होने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। चयन इसमें प्रदर्शन के आधार पर होता है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले NIACL की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.newindia.co.in/पर जाएं।
- होमपेज पर “Recruitment” टैब पर क्लिक करें और "Administrative Officer (AO) Recruitment 2025” लिंक चुनें।
- “Click here for New Registration” पर क्लिक करें। नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान और हस्तलिखित घोषणा स्कैन करके अपलोड करें।
- डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- पूरी जानकारी की जांच करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- अंत में आवेदन पत्र डाउनलोड करें और फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।














