
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) की ओर से नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। असिस्टेंट राजभाषा, जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर, सीनियर अकाउंटेंट और हिंदी ट्रांसलेटर के कुल 248 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
ये है आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही कुछ वर्गों में आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ऑनलाइन भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए यह राशि 600 रुपए तय की गई है। एससी एवं एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में संबंधित विषय, सामान्य जागरूकता और रीजनिंग विषय से 200 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे।
मिलेगा इतना वेतन
एनएचपीसी की ओर विभिन्न पदों पर अलग-अलग वेतनमान प्रदान किया जाएगा। असिस्टेंट राजभाषा के लिए चयन होने पर प्रति माह 40000 से लेकर 140000 रुपए और हिंदी ट्रांसलेटर को 27000 रुपए से लेकर 105000 रुपए मिलेंगे। जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर और सीनियर अकाउंटेंट को 29600 रुपए से लेकर 119500 रुपए प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले NHPC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nhpcindia.com/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए "Recruitment" लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं।
- एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- श्रेणी अनुसार शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- अंतिम रूप से आवेदन सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।














