मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से निकली वेकेंसी, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

By: RajeshM Fri, 25 Aug 2023 5:30:18

मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से निकली वेकेंसी, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

मध्य प्रदेश (MP) में नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) मध्य प्रदेश की तरफ से भर्ती का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। यहां OT Technician के 79 पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन वेकेंसी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.nhmmp.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 18 अगस्त से शुरू हो गया था। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 सितंबर है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

आवेदकों को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन का प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ें।

इस आयु सीमा का करना होगा पालन

आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन और महिलाओं को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

मिलेगा यह वेतन

एमपी एनएचएम ओटी तकनीशियन भर्ती 2023 के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 15000 हजार रुपए वेतन मिलेगा। अभ्यर्थियों की नियुक्ति संविदा (Contract) के आधार पर 31 मार्च 2024 तक के लिए होगी।

यूं करें ऑनलाइन आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटnhmmp.gov.inपर जाएं।
- संविदा ओटी तकनीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अब नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र सावधानी से भरें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले डिटेल चेक कर लें।
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी ले लें।

ये भी पढ़े :

# केंद्रीय भंडारण निगम में होने जा रही है 153 पदों पर भर्ती, उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन

# बच्चों के तो दिलो-दिमाग में बसी है ब्राउनी, अंडे के बगैर ऐसे बनाई जा सकती है बिल्कुल नरम #Recipe

# जयपुर में हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री को पड़ा मिर्गीं का दौरा

# घर में टेस्टी बर्गर बनाने के लिए नहीं करने पड़ेंगे ज्यादा जतन, इस आसान तरीके से करें तैयार #Recipe

# वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचे नीरज चोपड़ा, पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com