NHM MP ने इन 980 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

By: Rajesh Mathur Sun, 29 Oct 2023 5:01:37

NHM MP ने इन 980 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश (NHM MP) की ओर से 980 पदों पर भर्ती निकाली गई है। कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 500 और सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ ट्रेनिंग के 480 पद भरे जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू किया जा चुका है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 16 नवंबर निर्धारित की गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग/जीएनएम/बीएएमएस पास किया हो और 1 सितंबर 2023 की स्थिति में वैध एवं जीवित पंजीयन होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की गणना 1 सितंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है सलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए सलेक्शन डायरेक्ट और 6 महीने के सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ ट्रेनिंग प्रोग्राम के बेसिस पर होगा।

मिलेगा इतना वेतन

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह 28700 रुपए सैलरी मिलेगी। इसके अलावा कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि 15 हजार (अधिकतम) तक हो सकती है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटmponline.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Click Here to Apply for Various post recruitment in NHM पर क्लिक करें।
- अब Apply लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- इसके बाद पोर्टल पर दिए गए Not registered? Create account लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
- उसके बाद मांगी गई अन्य जानकारी के साथ ही फोटोग्राफ, सिग्नेचर अपलोड करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# खास मौके पर सूजी के लड्डू से कराएं मुंह मीठा, कुछ ही मिनटों में हो जाते हैं बनकर तैयार #Recipe

# केरल में सिलसिलेवार बम विस्फोट के बाद यूपी-दिल्ली हाई अलर्ट पर

# जब इच्छा हो तब बनाकर खाएं ब्रेड रोल, बच्चों के टिफिन बॉक्स के लिए है परफेक्ट डिश #Recipe

# World Cup 2023: एक दिवसीय विश्व कप में पहली बार डक पर आउट हुए कोहली, तेंदुलकर की कर ली बराबरी

# अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड के आरोपी अरुण मौर्य के बाबा की सड़क दुर्घटना में मौत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com