NHB ने निकाली इन पदों पर रिक्तियां, उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू
By: Rajesh Mathur Fri, 29 Sept 2023 5:04:32
राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) की ओर से महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक और अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nhb.org.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया गुरुवार (28 सितंबर) से शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर है। राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 43 रिक्तियों को भरना है।
ये है आयु सीमा
इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष तक है। आयु सीमा पदों के मुताबिक अलग-अलग है। एप्लाई करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश जरूर पढ़ें।
ये है आवेदन शुल्क
राष्ट्रीय आवास बैंक में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 175 रुपए शुल्क देना होगा। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपए शुल्क तय किया गया है।
ऐसे होगा चयन
सहायक प्रबंधक पदों के लिए उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू पास करना होगा। ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (objective) और वर्णनात्मक (detailed) दोनों तरह के प्रश्न शामिल होंगे। वस्तुनिष्ठ परीक्षा 200 अंकों के लिए 3 घंटे की अवधि तक होगी जिसमें 4 खंड होंगे। वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग-अलग समय दिया जाएगा।
यूं करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटnhb.org.inपर विजिट करें।
- यहां होम पेज पर Opportunities@NHB टैब पर जाएं।
- अब “विभिन्न पदों के लिए भर्ती 2023-24” पर क्लिक करें।
- विभिन्न एएम, जीएम, एजीएम और अन्य पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
ये भी पढ़े :
# कर्नाटक की मशहूर मिठाई है बादाम पूरी, एक बार चखने के बाद हमेशा चाव से खाएंगे यह डिश #Recipe
# एयर इंडिया को मिला पहला एयरबस ए350-900 विमान
# बेसन गट्टे की सब्जी से बदल जाएगा मुंह का जायका, रोटी हो या राइस दोनों के साथ लगती है लजीज #Recipe