NHAI : डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर निकाली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट, देखें पूरी डिटेल

By: Rajesh Mathur Mon, 22 Jan 2024 5:58:42

NHAI : डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर निकाली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट, देखें पूरी डिटेल

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 60 पदों को भरेगा। इसमें 31 अनारक्षित वेकेंसी हैं और 29 पदों पर एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 फरवरी तक है। बता दें कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग के समय 5 लाख रुपए का सर्विस बॉन्ड भरना होगा।


ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा


इन पदों पर आवेदन करने उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। विज्ञापन की अंतिम तिथि के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।

ये है चयन प्रक्रिया


यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा (ई.एस.) परीक्षा (सिविल), 2023 में अंतिम योग्यता (लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण) के आधार पर चयन किया जाएगा।

मिलेगा इतना वेतन

इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 7वीं सीपीसी के वेतन मैट्रिक्स के स्तर 10 में मासिक वेतन मिलेगा (पूर्व-संशोधित : वेतन बैंड - 3 (15600-39100 रुपए) + 5400 रुपए का ग्रेड वेतन)।

ऐसे करें आवेदन

- एनएचआई की ऑफिशियल वेबसाइटnhai.gov.inपर जाएं।
- 'हमारे बारे में' पर जाएं। रिक्त पद पर क्लिक करें। वर्तमाल रिक्तियां चुनें।
- इसके बाद डिप्टी मैनेजर(टेक्निकल) की भर्ती की अधिसूचना पर क्लिक करें।
- अधिसूचना और पात्रता मापदंड को ध्यान से पढ़कर फॉर्म एप्लाई करें।
- जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
- सारी डिटेल्स चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# देश के पहले एयरबस A350 विमान ने यात्रियों के साथ भरी बेंगलुरु से मुंबई की पहली वाणिज्यिक उड़ान

# इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्टों से विराट ने वापस लिया नाम, कारण का खुलासा नहीं किया

# महाराष्ट्र: भगवा झंडे वाले वाहनों पर हमला, 9 गिरफ्तार, अतिरिक्त बल तैनात

# राहुल गांधी को नहीं मिली वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्म स्थान पर आने की अनुमति, बोले अब मोदी तय करेंगे कौन मंदिर जाएगा और नहीं

# टेंट से भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए भगवान श्रीराम, प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण, 500 साल पुराना सपना साकार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com