NBEMS में आवेदन प्रक्रिया शुरू, उम्मीदवार जान लें क्या-क्या योग्यता है जरूरी और कैसे होगा चयन
By: Rajesh Mathur Sat, 30 Sept 2023 4:55:51
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) में ग्रुप ए, बी और सी के 48 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शनिवार (30 सितंबर) से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर है। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड भर्ती 2023 द्वारा ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 48 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें डिप्टी डायरेक्टर के 7 पद, लॉ ऑफिसर 1 पद, जूनियर प्रोग्रामर 6 पद, जूनियर अकाउंटेंट 3 पद, स्टेनोग्राफर 7 पद और जूनियर असिस्टेंट के 24 पद शामिल हैं।
ये है आवेदन शुल्क
एनबीईएमएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के लिए आवेदकों को 1500 रुपए (GST सहित) का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
उप निदेशक (चिकित्सा) पद के लिए मेडिकल में स्नातकोत्तर, लॉ ऑफिसर के लिए एलएलबी के साथ 3 वर्ष का अनुभव, जूनियर प्रोग्रामर के लिए सीएस/आईटी में जूनियर प्रोग्रामर डिग्री, जूनियर अकाउंटेंट के लिए गणित/सांख्यिकी/वाणिज्य के साथ स्नातक, स्टेनोग्राफर के लिए 12वीं पास + स्टेनो और जूनियर असिस्टेंट के लिए 12वीं पास होना चाहिए।
ये है आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी, अन्य पदों के लिए योग्यता मानदंड व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
ये है चयन प्रक्रिया
एनबीईएमएस 2023 चयन दो भागों में किया जाएगा। जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के लिए चयन दो चरणों की परीक्षाओं यानी स्टेज 1 और स्टेज 2 के माध्यम से होगा। चरण 1 परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी जिसमें अधिकतम 200 अंकों के साथ 200 प्रश्न होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा की अवधि 180 मिनट (3 घंटे) होगी। CBT में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी। न्यूनतम योग्यता अंक एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम के लिए 40% और अन्य के लिए 50% होंगे। स्टेज 2 परीक्षा (कंप्यूटर ज्ञान/कौशल परीक्षा) 100 अंकों की होगी और समय अवधि 75 मिनट होगी।
ये भी पढ़े :
# वार्म-अप मैच में पाकिस्तान को मिली न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त
# सत्ता में आने पर हम जाति जनगणना कराएंगे, मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी ने खेला ओबीसी कार्ड
# सिद्दीकी ने दिया महिला आरक्षण बिल पर विवादित बयान, लोगों से की टीवी से दूर रहने की अपील