नवोदय विद्यालय समिति ने निकाली 1377 पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों के लिए ये बातें जानना जरूरी

By: Rajesh Mathur Sun, 17 Mar 2024 5:16:35

नवोदय विद्यालय समिति ने निकाली 1377 पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों के लिए ये बातें जानना जरूरी

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नॉन टीचिंग के रिक्त पदों को भरने के लिए वेकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए संबंधित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 के अभियान के तहत कुल 1377 पदों पर बहाली की जाएगी।

ये है पोस्ट डिटेल

महिला स्टाफ नर्स : 121 पद
सहायक अनुभाग अधिकारी : 5 पद
ऑडिट असिस्टेंट : 12 पद
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी : 4 पद
कानूनी सहायक : 1 पद
स्टेनोग्राफर : 23 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर : 2 पद
कैटरिंग सुपरवाइजर : 78 पद
जूनियर सचिवालय सहायक : 381 पद
इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर : 128 पद
लैब अटेंडेंट : 161 पद
मेस हेल्पर : 442 पद
एमटीएस : 19 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री, मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स की डिग्री। उम्मीदवारों की आयु पद के अनुसार 18 से 40 साल के बीच तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

महिला स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 1500 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी वालों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य पदों के लिए आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 1000 और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए रखा गया है।

ऐसे होगा चयन

कंपीटेटिव एग्जाम, इंटरव्यू राउंड और ट्रेड/स्किल टेस्ट में उम्मीदवार की परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए सलेक्शन प्रोसेस अलग-अलग होगा।

मिलेगा इतना वेतन

इन पदों पर सलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के मुताबिक है। जैसे फीमेल नर्स स्टाफ की सैलरी 44 हजार से 1 लाख 42 हजार रुपए तक है। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की सैलरी 35 हजार से 1 लाख 24 हजार रुपए तक है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइटnavodaya.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर जाएं, अब यहां नोटिफिकेशन/वेकेंसी सेक्शन पर जाएं।
- अब दिख रहे Notification for Direct Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक पीडीएफ आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुलेगा जिसे ध्यान से पढ़ें।
- आवेदन शर्तें व चयन प्रक्रिया पढ़ने के बाद इस डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।
- एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन सबमिट करने से पहले प्रिव्यू करें और प्रिंटआउट भी लेकर रख लें।

ये भी पढ़े :

# पनीर मलाई लड्डू का जायका जीत लेगा आपका दिल, यह मिठाई आम दिन को भी बना देगी खास #Recipe

# रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार

# रोहित की माँग, हमें किसी भी कीमत पर T20 WC में विराट चाहिए, टीम चयन की घोषणा से पहले शामिल होंगे कोहली

# नमाज पढ़ते विदेशी छात्रों पर लोगों ने किया हमला, दो अस्पताल में भर्ती, पाँच वाहन क्षतिग्रस्त

# Box Office Collection : देखें ‘योद्धा’, ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ और ‘शैतान’ की कमाई का रिपोर्ट कार्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com