
नागालैंड पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल (GD) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस अभियान के माध्यम से कुल 1176 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 7 नवंबर तय की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार नागालैंड पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट nagalandpolicerecruitment.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
शैक्षणिक पात्रता श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। पिछड़ी जनजातियों के लिए न्यूनतम योग्यता NBSE से कक्षा 6 उत्तीर्ण होनी चाहिए। नागालैंड की मूल नागा जनजातियों के लिए कक्षा 8 उत्तीर्ण या भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष योग्यता आवश्यक है। भर्ती नागालैंड के पात्र स्वदेशी निवासी जनजातियों (पुरुष/महिला) के लिए है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय 300 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा।
ऐसे होगा चयन
चयन के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST), चिकित्सा परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा। केवल वे उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे जो शारीरिक और चिकित्सा मानकों में फिट पाए जाएंगे और PET पास करेंगे। लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होगी, जिसमें 80 प्रश्न होंगे जिनके कुल अंक 40 रहेंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटnagalandpolicerecruitment.inलोपर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और लॉगिन करें।
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें।
- सभी विवरण जांचने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पूर्ण होने पर फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।














