NABARD : स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, लाखों में मिलेगा वेतन

By: Rajesh Mathur Fri, 23 Feb 2024 5:30:22

NABARD : स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, लाखों में मिलेगा वेतन

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए योग्यता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर भरे जा सकते हैं। कुल 31 पद खाली हैं। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 10 मार्च है। नाबार्ड भर्ती 2024 की संक्षिप्त सूचना 16 फरवरी को जारी की गई। ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी से शुरू हो गए थे।

ये है आवेदन शुल्क

स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन करने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए तय किया गया है वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 50 रुपए का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकरी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ऐसे होगा चयन

नाबार्ड भर्ती 2024 अधिसूचना के मुताबिक विशेषज्ञ अधिकारी के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार दौर में उत्तीर्ण होने के बाद होगा। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, अनुभव आदि के आधार पर साक्षात्कार के लिए 1:10 के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

मिलेगा इतना वेतन

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डवलपमेंट विभिन्न पदों पर चयनित कर्मचारियों को आकर्षक वेतन राशि का भुगतान करता है। विशेषज्ञ अधिकारी की रिक्तियों के लिए नियुक्त कर्मचारी वेतन के साथ-साथ मकान किराया भत्ता और भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी आदि जैसे अन्य लाभों के लिए पात्र हैं। पोस्ट-वार वेतन पर नजर डालें तो यह 1 लाख से 4.50 लाख रुपए प्रति माह तक है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.nabard.orgपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर बटन पर क्लिक करके अगले पेज पर Engagement OfSpecialists On Contract 2023-24 के नीचे दिए एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अन्य जानकारी के साथ हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# केले का हलवा मुंह में जाते ही दिखा देता है कमाल, स्वाद में हिट तो पोषण का भी रखे ख्याल #Recipe

# 2 News : जया ने डेट पर जाने वालीं उन लड़कियों को बेवकूफ बताया जो..., इन्होंने मिथुन के साथ शेयर किया वीडियो

# 2 News : बिपाशा के मुस्कुराने की वजह हैं करण, बर्थडे पर पति पर लुटाया प्यार, जानें TBMAUJ और ‘फाइटर’ की कमाई

# बेटी की वजह से शाहिद कपूर ने छोड़ी यह गंदी आदत, ‘रंग दे बसंती’ और ‘कबीर सिंह’ को लेकर एक्टर ने कही यह बात

# 2 News : सोनम ने बताया 67 साल की उम्र में भी कैसे फिट हैं उनके पापा, अमिताभ ने ऐसे दिया राहुल को जवाब!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com