महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने पशुधन विकास अधिकारी और असिस्टेंट प्रोफेसर के 3511 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें पशुधन विकास अधिकारी के 2795 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 716 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि 19 मई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटmpsc.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
पशुधन विकास अधिकारी के लिए वेटरनरी साइंस या वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी में बैचलर डिग्री होना जरूरी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए संबंधित क्षेत्र में एमडी, एमएस, डीएनबी या पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही मेडिकल कॉलेज से सीनियर रेजिडेंट का एक साल का अनुभव भी होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों को चयन के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा। पशुधन विकास अधिकारी बनने पर 56,100 - 1,77,500 रुपए प्रति माह मिलेंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर को वेतन के रूप में 57,700 - 1,82,200 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटmpsc.gov.inपर जाएं।
- 'ऑनलाइन एप्लिकेशन' पर क्लिक करें।
- पदों पर आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।