MPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर की 94 पोस्ट के लिए किए आवेदन आमंत्रित, जानें भर्ती से जुड़ी ये काम की बातें

By: Rajesh Mathur Fri, 15 Sept 2023 5:36:22

MPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर की 94 पोस्ट के लिए किए आवेदन आमंत्रित, जानें भर्ती से जुड़ी ये काम की बातें

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ओर से भर्ती निकाली गई है। MPSC ने सरकारी कला महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां विभिन्न विषयों के लिए होनी हैं। योग्य उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 3 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक भरे जा सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य महाराष्ट्र सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, कला निदेशालय के तहत सरकारी कला महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की कुल 94 पोस्ट को भरना है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में बैचलर और मास्टर डिग्री या दोनों में से किसी एक डिग्री में प्रथम श्रेणी के साथ पास हो।

ये है उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 38 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

एमपीएससी भर्ती 2023 के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 719 रुपए शुल्क है, जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 449 रुपए की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटmpsc.gov.inपर जाएं।
- फिर 'ऑनलाइन सुविधाएं' पर जाएं और 'ऑनलाइन एप्लिकेशन सिस्टम' पर क्लिक करें।
- अब पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
- पद चुनें, फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

ये भी पढ़े :

# IDBI Bank में 600 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द भरें फॉर्म

# जब जी चाहे पकाएं और खाएं-खिलाएं सूजी का हलवा, हल्की-फुल्की डिश से सब हो जाएंगे खुश #Recipe

# ‘दिल, दिमाग और दम’ थीम पर होगा Bigg Boss-17, देखें प्रोमो, ‘जवान’ के इस एक्टर ने सड़क पर बेचे चश्मे

# अर्जुन ने खोया अपना प्यारा साथी, फोटो-वीडियो के साथ शेयर किया भावुक नोट, इस फिल्म में बनेंगे विलेन

# राजस्थान में पेट्रोप पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद, प्रतिदिन सरकार को 44 करोड़ का राजस्व नुकसान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com