
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 87 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कला, वाणिज्य, मानविकी, विधि, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण की हो। साथ ही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण होना चाहिए। अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। उम्मीदवारों ने 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। विशेष वर्ग को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। मध्य प्रदेश के एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह राशि 250 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
चयन के लिए ओएमआर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी 2026 को किया जाएगा। एडमिट कार्ड 26 दिसंबर को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 57700 रुपए का वेतनमान मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइटhttps://mppsc.mp.gov.in/पर जाएं।
- “Assistant Professor Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।














