MPPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर के 800 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू, ये है लास्ट डेट
By: RajeshM Mon, 04 Dec 2023 5:41:42
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने एक बार फिर असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भर्ती निकाली है। पहले भी इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब इस भर्ती के लिए एमपीपीएससी की ओर से फिर से एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 दिसंबर है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने पहले आवेदन फॉर्म नहीं भरा था। एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के अलग-अलग विषयों के लिए 800 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में डिग्री, पीजी व अन्य अर्हताएं रखनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें।
ये है आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 48 साल रखी गई है। नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए फीस का भुगतान करना अनिवार्य है। जनरल श्रेणियों की आवेदन फीस 500 रुपए तय की गई है। एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 250 रुपए है। भर्ती के लिए आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।
ऐसे करें एप्लाई
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटmppsc.mp.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद Application Form - Assistant Professor के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक भर्ती पोर्टल खुलेगा, जहां जिस विषय के अध्यापक पद पर आवेदन करना है उस बॉक्स में जाकर Application Form के सामने दिए गए Action लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरकर फीस जमा कर दें। अंत में भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़े :
# राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से हट सकता है आस्ट्रेलिया, पैसा की किल्लत नहीं यह है वजह
# दिल्ली शराब घोटाला : AAP सांसद संजय सिंह को नहीं मिली राहत, बढ़ी न्यायिक हिरासत
# CSK को IPL टीम में चाहिए एक खिलाड़ी, आर. अश्विन ने बताया एक नाम
# आक्रामक हुआ चक्रवात मिचौंग, चार प्रदेश में रेड अलर्ट, 3 जिलों में स्कूल कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद