मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) की ओर से 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए ग्रुप 4 के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 78 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कैंडिडेट्स को https://mphc.gov.in/पर जाकर आवेदन करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मई को दोपहर 12 बजे से चालू होगी। लास्ट डेट 28 मई निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान 28 मई तक किया जा सकता है। आवेदन में सुधार 1 जून तक कराया जा सकेगा। परीक्षा तिथि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
चतुर्थ श्रेणी (कॉन्टिजेंसी पेड) पदों के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 8वीं कक्षा तक शिक्षा होनी चाहिए और अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा तक हो सकती है। लिफ्टमैन पदों के लिए कम से कम 10वीं और अधिकतम 12वीं कक्षा तक होनी चाहिए। वायरमैन लाइसेंस भी होना जरूरी है। वाहन चालक पदों के लिए न्यूनतम 10वीं कक्षा और अधिकतम 12वीं कक्षा होनी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है। आयु सीमा पर नजर डालें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष है। नियमों के तहत उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जा सकती है।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य यूआर/अन्य राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ओबीसी के लिए यह राशि 100 रुपए तय की गई है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://mphc.gov.in/पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें।
- फॉर्म भरने के बाद उसे चेक करें और फिर फीस जमा करें।
- अंत में आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।