MPESB : शिक्षकों के लिए 10758 पदों पर निकली वेकेंसी, इस दिन से शुरू होंगे फॉर्म भरना

By: Rajesh Mathur Sat, 18 Jan 2025 6:44:59

MPESB : शिक्षकों के लिए 10758 पदों पर निकली वेकेंसी, इस दिन से शुरू होंगे फॉर्म भरना

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल एवं संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा 2024 को लेकर अधिसूचना सामने आई है। ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से शुरू होगा। लास्ट डेट 11 फरवरी है। आवेदन में सुधार करने की लास्ट डेट 16 फरवरी है। परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 10758 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षक - 7929
माध्यमिक शिक्षक खेल - 338
माध्यमिक शिक्षक संगीत-गायन-वादन - 392
प्राथमिक शिक्षक खेल - 1377
प्राथमिक शिक्षक संगीत-गायन-वादन - 452
प्राथमिक शिक्षक नृत्य - 270

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा होगी। इसके बाद चयन होगा। माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक खेल और माध्यमिक शिक्षक संगीत, गायन व वादन का न्यूनतम वेतन 32800 रुपए + महंगाई भत्ता है। प्राथमिक शिक्षक खेल, प्राथमिक शिक्षक संगीत, गायन व वादन तथा प्राथमिक शिक्षक नृत्य का न्यूनतम वेतन 25300 रुपए + महंगाई भत्ता है।

ऐसे करें आवेदन

- MPESB की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाएं।
- इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- ध्यान रखें कि दर्ज की गई सभी जरूरी जानकारी सही भरी गई है।
- इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट फोटो, सिग्नेचर, योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड करें।
- पूरा आवेदन करने के बाद फीस का भुगतान करें।
- पेमेंट करने के बाद सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ से अचानक लापता हो गए थे IIT बाबा, अब लौटकर साधुओं पर लगाए गंभीर आरोप

# अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला, AAP ने प्रवेश वर्मा पर लगाया आरोप

# बथुआ आलू के पराठे हैं सर्दियों के लिए बेमिसाल, जायका होता है कमाल और सेहत का भी रखे ख्याल #Recipe

# चैंपियंस ट्रॉफी 2025: मजबूत दावेदारी के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए यह 3 योग्य क्रिकेटर

# चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम की घोषणा, रोहित होंगे कप्तान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी, बुमराह का चयन फिटनेस पर निर्भर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com