
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के अंतर्गत 500 पद भरे जाएंगे। इनमें से 400 पद सहायक उप निरीक्षक (ASI) और 100 पद सूबेदार (स्टेनोग्राफर) के लिए आरक्षित हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 17 अक्टूबर है। अधिसूचना 19 सितंबर को जारी की गई थी।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही पदानुसार CPCT/DOEACC द्वारा आयोजित डिप्लोमा परीक्षा/आईटीआई से कंप्यूटर प्रमाण पत्र/इंजीनियरिंग/एमसीए/बीसीए/कंप्यूटर साइंस/पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि किया हो। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु वर्ग के अनुसार 33/38 साल से ज्यादा न हो। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी। उम्र की गणना 17 अक्टूबर 2025 के अनुसार होगी।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदकों को आवेदन जमा करते समय आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। शुल्क अभ्यर्थी की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या न्यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन देय है। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए यह राशि 500 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 250 रुपए रखी गई है। एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 60 रुपए का सेवा शुल्क देना होगा। लॉग इन करने के लिए अतिरिक्त पंजीकृत नागरिक उपयोगकर्ताओं का उपयोग करने वालों के लिए 20 रुपए का अतिरिक्त पोर्टल शुल्क लागू होगा।
ऐसे होगा चयन
भर्ती कई चरणों से होकर गुजरेगी, जिसकी शुरुआत लिखित परीक्षा से होगी और उसके बाद शारीरिक और कौशल परीक्षण होंगे। अंत में दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटesb.mp.gov.inपर जाएं और "एमपी एएसआई सूबेदार रिक्ति 2025" को चुनें।
- पात्रता और आवेदन आवश्यकताओं को समझने के लिए अधिसूचना डाउनलोड करें और अच्छी तरह पढ़ें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।
- नए यूजर्स को लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करने के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
- रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और सही डिटेल्स भरें।
- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई फोटो कॉपी, हस्ताक्षर, अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार फॉर्म को अच्छे से पढ़ लें और इसके बाद उसे जमा कर दें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।














