
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 6 अक्टूबर कर दिया गया है। पहले यह तारीख 29 सितंबर थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक किसी भी कारण आवेदन नहीं किया है, उन्हें एक और मौका मिल गया है। हालांकि समय ज्यादा नहीं है इसलिए अब किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। वे ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में 8 अक्टूबर तक करेक्शन किया जा सकता है।
ये है पोस्ट डिटेल
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7500 पद भरे जाएंगे।
जनरल : 2025
ईडब्ल्यूएस : 750
ओबीसी : 2025
एससी : 1200
एसटी : 1500
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा एससी एवं एसटी के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं निर्धारित की गई है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। साथ ही अधिकतम आयु 33 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य व अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 560 रुपए का भुगतान करना होगा। ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लिए यह राशि 310 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों को चयन के लिए कुछ चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद फिजिकल टेस्ट का आयोजन होगा। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। सैलरी की बात करें तो यह 19500 से 62000 रुपए प्रति माह मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटesb.mp.gov.inपर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर "Online Form - Police Constable Recruitment Test - 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- अब व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म भरने के बाद दर्ज की गई सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट भी अवश्य निकाल लें।














