MPESB : की जाएंगी 1170 पदों पर नियुक्तियां, इस दिन से फॉर्म भर सकेंगे उम्मीदवार
By: Rajesh Mathur Fri, 20 Dec 2024 5:44:37
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप 5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना के मुताबिक नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, ईईजी टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू होगी, जो कि 13 जनवरी तक चलेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटesb.mp.gov.inपर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। कुल 1170 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म में करेक्शन की सुविधा मिलेगी। करेक्शन के लिए विंडो 30 दिसंबर से 18 जनवरी तक खुली रहेगी। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी।
ये है आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर एवं महिला उम्मीदवारों के लिए यह 18 वर्ष से 45 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं उनके लिए 250 रुपए का आवेदन शुल्क तय किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटesb.mp.gov.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर, लेटेस्ट अपडेट सेक्शन पर जाएं।
- यहां आवेदन लिंक पर क्लिक करें (एक बार सक्रिय होने पर)।
- अब आवश्यक विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
ये भी पढ़े :
# घर पर ही कम खर्चे में आसानी से तैयार करें बाजार से ज्यादा स्वादिष्ट एप्पल जैम #Recipe
# इंडियन 2 की असफलता पर निर्देशक एस शंकर ने तोड़ी चुप्पी, 'मुझे ऐसी समीक्षा की उम्मीद नहीं थी...'
# Year Ender 2024: भारतीय खेल इतिहास को झकझोरने वाले 5 विवाद, जिन्हें भुलाना मुश्किल
# जल्द ही 5G सेवाएं शुरू करने जा रहा है BSNL, Airtel, Jio के लिए तेज करेगा व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा