MPBDC में 55 पदों पर होगी भर्ती, जारी है आवेदन प्रक्रिया और इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

By: Rajesh Mathur Thu, 11 Apr 2024 6:07:01

MPBDC में 55 पदों पर होगी भर्ती, जारी है आवेदन प्रक्रिया और इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

मध्य प्रदेश बिल्डिंग डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPBDCL) में असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल/इलेक्ट्रिकल) के 55 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार अधिकृत वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल) के 40 और असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के 15 पद हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 30 अप्रैल है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट ऑफ इंजीनियरिंग (GATE 2022/2023/2024) का वैलिड स्कोर कार्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए। उम्मीदवारों ने AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/ बीटेक इन सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की हो। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।

ये है जरूरी डॉक्यूमेंट्स

10वीं, 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन डिग्री, समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति/जाति सत्यापन प्रमाण पत्र, राज्य स्तर का मूल निवासी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।

ऐसे होगा चयन

इस सरकारी नौकरी के लिए कोई परीक्षा पास करने की जरूरत नहीं है। केवल गेट स्कोर के आधार पर चयन होगा। चयन प्रक्रिया की पहली लिस्ट 5 जून को जारी की जाएगी। डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन 25 जून को किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को कुछ दिन प्रोबेशन पीरियड में रखा जाएगा।

मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन होने पर उन्हें लेवल-10 के अनुसार 42700 से 135700 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटmponline.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर जाकर Recruitment बटन पर क्लिक करें।
- यहां एक नया पेज खुलेगा जहां पर MPBDC Assistant Manager Recruitment 2024 लिंक परक्लिक करें।
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। यहां मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
- फॉर्म में मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अपना फोटो और सिग्नेचर करके अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।

ये भी पढ़े :

# NPCIL : 400 पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, जानें-भर्ती से जुड़ी सभी आवश्यक बातें

# लालू यादव की बेटी मीसा ने दिया विवादित बयान, हमारी सरकार बनी तो जेल में होंगे PM मोदी

# SBI का RTI अधिनियम के तहत चुनावी बांड के विवरण का खुलासा करने से इनकार

# टोमेटो गार्लिक पास्ता है बच्चों के लिए बेहतरीन नाश्ता, इस डिश के साथ छुट्टी का मजा हो जाएगा दोगुना #Recipe

# जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की जानकारी आतंकवादियों को लीक करने के आरोप में 3 गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com