Lucknow University में इन 145 पोस्ट पर जरूरत है योग्य उम्मीदवारों की, मिलेगी ये सैलरी

By: Rajesh Mathur Thu, 07 Sept 2023 5:18:53

Lucknow University में इन 145 पोस्ट पर जरूरत है योग्य उम्मीदवारों की, मिलेगी ये सैलरी

लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर मंगलवार 5 सितंबर को जारी शिक्षक भर्ती अधिसूचना (सं.R/01/2023) के अनुसार 64 असिस्टेंट प्रोफेसर, 51 एसोसिएट प्रोफेसर और 30 प्रोफेसर के पदों समेत कुल 145 पदों पर भर्ती की जानी है।

उम्मीदवार शुक्रवार (8 सितंबर) से एप्लाई कर सकेंगे, जबकि लास्ट डेट 30 सितंबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से या सीधे LU के रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। एप्लीकेशन प्रोसेस के तहत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

सहायक आचार्य के 64, सह आचार्य के 51 और आचार्य के 30 पद शामिल हैं। सहायक आचार्य की 64 पोस्ट में 21 अनारक्षित, 19 ओबीसी, 12 एससी, 2 एसटी और 10 ईडब्ल्यूएस के लिए हैं। सह आचार्य के 51 पदों में 13 अनारक्षित, 14 ओबीसी, 14 एससी, 1 एसटी व 9 ईडब्ल्यूएस के लिए हैं। आचार्य के 30 पदों में 8 अनारक्षित, 10 ओबीसी, 8 एससी और 4 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

लगेगा इतना आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1500 रुपए के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए ही है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

लखनऊ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा निर्धारित योग्यता मानदडों को पूरा करना होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से संबंधित विषय के साथ PG न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और यूजीसी नेट या राज्य स्तरीय सेट/स्लेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अन्य पदों के लिए योग्यता मानदंड यूजीसी रेग्यूलेशंस के लिंक से देखें।

इतनी होगी सैलरी

सहायक आचार्य पद के लिए शुरुआती वेतन 57700 रुपए, सह आचार्य के लिए 1 लाख 31 हजार 400 रुपए और आचार्य के लिए 1 लाख 44 हजार 200 रुपए होगा।

ये भी पढ़े :

# बिहार की पहचान है लिट्टी चोखा, इसका टेस्ट लेने के लिए दूर-दूर से खिंचे चले आते हैं लोग #Recipe

# काउंटी की ओर मुड़े युजवेन्द्र चहल, टीम इंडिया में नहीं मिली थी जगह, कैंट से खेलेंगे

# केसरिया मिश्री मावा का जायका इसे बनाता है औरों से खास, इस त्योहार हो जाए इसकी मिठास #Recipe

# US Open: जोकोविच ने रचा इतिहास, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ 47वीं बार ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में

# रात्रि भोज में शामिल होंगी ममता बनर्जी, ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ के इस्तेमाल पर जताई कड़ी आपत्ति

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com