LIC HFL : उम्मीदवारों के पास 250 अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन का मौका, सैलरी सहित सभी बातें जानें
By: Rajesh Mathur Mon, 25 Dec 2023 5:44:45
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने 250 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एलआईसी एचएफएल की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर तक है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो गई थी। आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 3 जनवरी और प्रवेश परीक्षा की तिथि 6 जनवरी है।
ये है आयु सीमा
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये है शैक्षणिक योग्यता
अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1 दिसंबर 2023 तक किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पूरा होना जरूरी है।
ये है आवेदन शुल्क
एलआईसी एचएफएल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 944 रुपए है, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 708 रुपए और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 472 रुपए है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।
ये है स्टाइपेंड
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में अपरेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा, जो कि उनके पोस्टिंग शहर के मुताबिक अलग-अलग हो सकता है। सिटी कैटेगरी 1 में 15000 रुपए महीने, सिटी कैटेगरी 2 में 12000 रुपए महीने और सिटी कैटेगरी 3 में 9000 रुपए महीने मिलेंगे।
ऐसे होगा चयन
भर्ती में अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा के जरिए होगा। अप्रेंटिस प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे जो बैंकिंग, फाईनेंस, निवेश और बीमा से जुड़े होंगे। इनके साथ ही कुछ गणनात्मक व रीजनिंग के प्रश्न, कम्प्यूटर ज्ञान और अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा से शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद साक्षात्कार होगा।
ये भी पढ़े :
# मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड कर रहा है 200 पदों पर भर्ती, जारी है आवेदन प्रक्रिया
# तिल की हर डिश होती है लाजवाब, बहुत चाव से खाया जाता है तिल और गुड़ से तैयार होने वाला तिलकुट #Recipe
# रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले किया जा रहा है अयोध्या रेलवे स्टेशन का पुनरोद्धार
# चेन्नई में सहपाठी ने महिला तकनीकी विशेषज्ञ को जंजीर से बांधा, ब्लेड से काटा, जिंदा जला दिया