कोंकण रेलवे : 190 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें-कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Mon, 02 Sept 2024 5:43:18

कोंकण रेलवे : 190 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें-कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

कोंकण रेलवे की ओर से इंजीनियर, टेक्नीशियन, स्टेशन मास्टर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर तय की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

रिक्त पदों की संख्या कुल 190 है। सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग के 5, टेक्नीशियन-I II के 15, असिस्टेंट लोको पायलट के 15, ट्रैक मैंटेनर के 35, टेक्नीशियन-II के 20, स्टेशन मास्टर के 10, गुड्ज ट्रेन मैनेजर के 5, प्वाइंट्स मैन के 60, ईएसटीएम-III के 15 और कमर्शियल सुपरवाइजर के 5 पद खाली हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पदानुसार 10th/SSLC/ITI/संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री, डिप्लोमा/ग्रेजुएशन आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 36 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क GST सहित 850 रुपए निर्धारित किया गया है। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

असिस्टेंट लोको पायलट और स्टेशन मास्टर के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी मोड परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। अन्य पदों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट नहीं होगा। प्वाइंट्स मैन और ट्रैक मैंटेनर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा भी ली जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटkonkanrailway.comपर विजिट करें।
- इसके बाद भर्ती संबंधी लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आवेदन पत्र को जमा करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़े :

# मोदक खीर : गणेशजी को चढ़ाएं यह प्रसाद, भगवान के साथ भक्त का भी दिल जीत लेती है यह मिठाई #Recipe

# घूघरा सैंडविच : इसका नाम सुन बच्चों के साथ बड़ों के चेहरों पर भी आ जाती है चमक #Recipe

# 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर 18वां दिन: तीसरे वीकेंड में धमाकेदार कमाई, 'बाहुबली 2' को पछाड़ा

# 2 News : सिद्धार्थ ने इस कारण छोड़ दी मूवी ‘मिट्टी’, रिया जेल में थीं तो पैरेंट्स के साथ दोस्त करते थे शराब पार्टी

# कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर एमपी हाईकोर्ट में आज सुनवाई, जानिए क्यों नाराज है सिख समुदाय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com