कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर रहा है 190 पदों पर भर्ती, ये है ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट

By: Rajesh Mathur Thu, 16 Nov 2023 5:07:19

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर रहा है 190 पदों पर भर्ती, ये है ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने अपरेंटिस के कई पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार केआरसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट konkanrailway.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 190 पदों को भरा जाना है। NATS के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर है।

ये है वेकेंसी डिटेल

सिविल इंजीनियरिंग : 30 पद
डिप्लोमा (सिविल) : 30 पद
जनरल स्ट्रीम ग्रेजुएट : 30 पद
डिप्लोमा (मैकेनिकल) : 20 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : 20 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 20 पद
डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) : 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग : 10 पद
डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 10 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार ग्रेजुएट एपरेंटिस के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त (एआईसीटीई) यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट पास होना चाहिए। टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से डिप्लोमा होना जरूरी है।

ये है आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 सितंबर 2023 के हिसाब से होगी।

ये है चयन प्रक्रिया

सभी कैटेगरी के लिए सभी वर्षों/सेमेस्टर के लिए प्राप्त कुल नंबर को जोड़कर कुल प्रतिशत निकाला जाएगा और उसके मुताबिक मेरिट लिस्ट बनेगी। ख्याल रखें कि कोई पूर्णांकन नहीं किया जाएगा और किसी विशेष सेमेस्टर/वर्ष को कोई वेटेज नहीं मिलेगा।

ये है आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/अल्पसंख्यक/EWS उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस के न्यूनतम मानक को पूरा करना होगा। समय पर मेडिकल सर्टीफिकेट लाना होगा। मेडिकल फिटनेस प्रमाणित होगा। मेडिकल का खर्च, परीक्षा का खर्च उम्मीदवार को ही उठाना होगा।

मिलेगा इतना स्टाइपेंड

ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए - 9000 रुपए प्रति माह।
टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए - 8000 रुपए प्रति माह।

ये भी पढ़े :

# छठ मैया को बेहद पसंद है ठेकुआ का प्रसाद, इसके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा #Recipe

# World Cup 2023: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत पर बोले वसीम अकरम, शमी-कोहली-श्रेयस नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को बताया हीरो

# नीतीश कुमार ने फिर उठाया विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा, बढ़ सकती है भाजपा की परेशानी

# Rajasthan Election: बहरोड विधायक और प्रत्याशी बलजीत यादव को झेलना पड़ा विरोध, पहनाई जूतों की माला

# राजस्थान विधानसभा चुनाव : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, 2.5 लाख नौकरियाँ, भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com