कोलकाता मेट्रो रेलवे में 128 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, देखें...

By: Rajesh Mathur Tue, 10 Dec 2024 5:49:07

कोलकाता मेट्रो रेलवे में 128 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, देखें...

कोलकाता मेट्रो रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी और 22 जनवरी को समाप्त होगी। रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार कोलकाता मेट्रो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट mtp.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में अप्रेंटिस के कुल 128 पदों को भरा जाएगा।

फिटर : 82 पद
इलेक्ट्रीशियन : 28 पद
मशीनिस्ट : 9 पद
वेल्डर : 9 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार के पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 100 रुपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन

कोलकाता मेट्रो रेलवे में प्रशिक्षण स्लॉट के लिए उम्मीदवार का चयन नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई योग्यता के आधार पर किया जाएगा। आवेदन पत्र में भरे गए डेटा/विवरण के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसमें मैट्रिकुलेशन और आईटीआई परीक्षाओं में प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लिया जाएगा। दोनों को समान महत्व मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले कोलकाता मेट्रो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटmtp.indianrailways.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
- सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
- आवेदन पत्र को जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# OTT पर प्रदर्शन के साथ ही अमरन के निर्माताओं ने किया बदलाव, मिला था 1.1 करोड़ का लीगल नोटिस

# सोने की कीमतों में फिर आया हल्का उछाल, दिल्ली से महंगा रहा जयपुर, चांदी में आई स्थिरता

# दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय महिला बल्लेबाज बनी उत्तराखंड की नीलम भारद्वाज, 137 गेंद, 202 रन

# सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी में दर्ज हुई मामूली गिरावट

# MCU में हुई क्रिस इवांस की वापसी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ एवेंजर्स: डूम्सडे में आएंगे नजर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com