
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा (JANMCE 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 11 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह शानदार मौका है। वे जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 10 सितंबर तय की गई है।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 3181 पदों पर भर्ती की जाएगी।
धनबाद - 134
सिमडेगा - 150
पूर्वी सिंहभूम - 172
पश्चिमी सिंहभूम - 200
देवघर - 92
रांची - 245
गिरिडीह - 72
बोकारो - 130
चतरा - 84
पाकुड़ - 126
गुमला - 203
हजारीबाग - 127
कोडरमा - 54
लातेहार - 60
गोड्डा - 122
पलामू - 180
साहिबगंज - 98
दुमका - 214
गढ़वा - 131
खूंटी - 96
रामगढ़ - 63
लोहरदगा - 55
सरायकेला-खरसावां - 95
जामताड़ा - 117
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
अभ्यर्थी का मैट्रिक/10वीं उत्तीर्ण होने के साथ 18 माह का एएनएम प्रशिक्षण भारतीय/राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से पूरा किया हो। इसके अतिरिक्त झारखंड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में पंजीकरण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वालों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
कैटेगरी वाइज अनरिजर्व/ BC-I/BC-II/ईडब्ल्यूएस वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए एवं एससी, एसटी वर्ग को 50 रुपए का भुगतान करना होगा। झारखंड के बाहर के राज्यों के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा करना होगा। पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
लिखित परीक्षा होगी। आयोग OMR आधारित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित करेगा। अगर किसी विषय की परीक्षा अलग-अलग ग्रुप में ली जाती है तो उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र को पूरा करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अंत में आवेदन पत्र सबमिट करके एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।














