JSSC की ओर से JPMCCE 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, भरे जाएंगे 2532 पद, इस दिन से करें आवेदन

By: Rajesh Mathur Wed, 03 Jan 2024 5:14:20

JSSC की ओर से JPMCCE 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, भरे जाएंगे 2532 पद, इस दिन से करें आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JPMCCE 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। कैंडिडेट ध्यान रखें कि यह भर्ती रेगुलर एवं बैकलॉग दोनों ही पदों को भरने के लिए निकाली गई है। JSSC की ओर से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियां घोषित कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे 23 जनवरी से आवेदन पत्र भर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 फरवरी तय की गई है। आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर 31 दिसंबर को जेपीएमसीसीई 2024 के लिए जारी बैकलॉग और रेगुलर भर्ती का शॉर्ट नोटिस चेक कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती में रेगुलर भर्ती के तहत कुल 2485 रिक्त पदों को भरा जाएगा वहीं बैकलॉग भर्ती के तहत कुल 47 पदों को भरा जाएगा। यानी कुल 2532 पद हैं।

फार्मासिस्ट : 560 पद
प्रयोगशाला प्रावैधिक : 636 पद
एक्सरे तकनीशियन : 116 पद
परिचारिका श्रेणी ए : 1173 पद
फार्मासिस्ट (बैकलॉग) : 25 पद
प्रयोगशाला प्रावैधिक (बैकलॉग) : 22 पद

ये है आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

ये है शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थियों का 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता की सटीक और विस्तृत जानकारी के लिए 23 जनवरी को जारी होने वाला पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 50 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जा सकेगा।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए आपको एक चरण की लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा, बिना आवेदन शुल्क भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# गाजर का मुरब्बा है सर्दियों के लिए शानदार डिश, एक बार बनाएं और पूरे सीजन लें इसका आनंद #Recipe

# 2 News : शाहरुख की ‘डंकी’ ने भारत में छुआ यह खास आंकड़ा, नवाज-वेंकटेश की फिल्म ‘सैंधव’ का ट्रेलर रिलीज

# 2 News : विजय के साथ वेकेशन मना रहीं रश्मिका, ऐसे मिला इशारा, सुशांत को लेकर अंकिता ने बोला झूठ!

# सलमान के घर हुई आमिर की बेटी की मेहंदी सेरेमनी, आयरा के लिए मंगेतर नुपुर ने शेयर की यह प्यारी पोस्ट

# 2 News : ओरी ने किया पलक का अपमान, शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट, रामगोपाल वर्मा ने युवती पर उड़ेली शराब

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com