जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वेकेंसी के माध्यम से कुल 292 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटjkssb.nic.inपर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अप्रैल है।
येहै पोस्ट डिटेल
जेकेएसएसबी की ओर से कुल 292 पदों पर होने वाली भर्ती में 92 पोस्ट जम्मू-कश्मीर पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन के लिए निर्धारित हैं। जम्मू पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन में 60, कश्मीर पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन में 129 और जम्मू-कश्मीर पॉवर कॉर्पोरेशन में 11 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बतौर आवेदन शुल्क 600 रुपए देने होंगे। एससी, एसटी-1, एसटी-2, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन करने के लिए जम्मू-कश्मीर सर्विस सलेक्शन बोर्ड की ओर से तारीख और परीक्षा का स्थान/केंद्र के संबंध में वेबसाइट पर डिटेल उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार और बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में ही मिलेगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइटjkssb.nic.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर जेई एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण करें और पोर्टल पर लॉग इन करें।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।