जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 201 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस

By: Rajesh Mathur Sun, 10 Dec 2023 5:42:24

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 201 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने समाज कल्याण विभाग में 201 रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 14 जनवरी है। यह भर्ती अभियान समाज कल्याण विभाग में 201 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

ये है आयु सीमा

जेकेएसएसबी समाज कल्याण विभाग में भर्ती के लिए एप्लाई करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान तय किया गया है।

ये है परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होगी। गौरतलब है कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए उम्मीदवार के 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटjkssb.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब अपना फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# CSIR : अनुभाग और सहायक अनुभाग अधिकारी की 444 रिक्तियों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया

# रोस्टेड मसाला काजू : हो जाते हैं झटपट तैयार, स्नैक्स में लें इनका आनंद, मेहमानों को भी करें सर्व #Recipe

# 2 News : बर्थडे पर न्यूड फोटो शेयर कर ट्रोल हुए विद्युत, इधर-शिल्पा ने दिखाई रानी की बिटिया आदिरा के जन्मदिन की झलक

# एनिमल’ के लिए क्रेजी हुए जा रहे फैंस, 400 करोड़ से सिर्फ इतनी दूर, ‘सैम बहादुर’ ने भी 9वें दिन फिर पकड़ी रफ्तार

# 2 News : अब सिद्धार्थ के साथ फिल्म बनाएंगी मेघना, जानें-कब शुरू होगी शूटिंग, ‘डंकी’ के खास गाने पर मिली अपडेट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com