JIPMER ने इन 97 पदों पर निकाली भर्ती, शुरू हो चुका है एप्लीकेशन प्रोसेस, ये बातें भी जानें

By: Rajesh Mathur Sat, 21 Oct 2023 4:54:40

JIPMER ने इन 97 पदों पर निकाली भर्ती, शुरू हो चुका है एप्लीकेशन प्रोसेस, ये बातें भी जानें

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ने ग्रुप ए, बी और सी पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 97 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने की निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार JIPMER की ऑफिशियल वेबसाइट https://jipmer.edu.in/पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन की जांच करने के बाद एप्लाई कर सकते हैं। ग्रुप ए के 31, बी के 61 और सी के 5 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। JIPMER भर्ती में आवेदन करने के लिए पद के अनुसार आवेदन योग्यता अलग-अलग है। आयु सीमा व शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोफिकेशन देख सकते हैं।

2 दिसंबर को होगा परीक्षा का आयोजन

पंजीकरण प्रक्रिया गुरुवार (19 अक्टूबर) को शुरू हुई थी और 16 नवंबर को समाप्त होगी। चयन के लिए परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर को किया जाएगा। हॉल टिकट 24 नवंबर को जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि पात्रता मानदंड के नियमानुसार एप्लाई नहीं करने वाले को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

इन शहरों में होगी परीक्षा

योग्य अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए होगा। परीक्षा पुदुच्चेरी, दिल्ली/एनसीआर, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सेलम, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, वेल्लोर, बेंगलुरु, राजमहेंद्रवरम (राजमुंदरी), तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, कोच्चि, कोजीकोड, कोल्लम और कन्नूर शहरों में होगी।

ये है एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले यूआर/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1500 रुपए फीस और ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा। इसके अलावा ओबीसी कैटेगिरी के लिए 1500 रुपए फीस और ट्रांजेक्शन शुल्क रखा गया है। साथ ही एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 1200 रुपए ट्रांजेक्शन फीस देनी होगी। इसके अलावा, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकरी के लिए उम्मीदवारों को JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

ये भी पढ़े :

# मावा जलेबी के स्वाद पर फिदा हैं इस प्रदेश के लोग, एक बार चखने के बाद आप भी हो जाएंगे सम्मोहित #Recipe

# कच्चे तेल के दामों में गिरावट के बावजूद राजस्थान, यूपी, तमिलनाडु में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

# आम जनता के लिए शुरू हुई देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत, 2024 तक पूरा होगा दूसरा फेज

# ISRO ने रचा इतिहास, सफलतापूर्वक लांच की गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट

# निराशाजनक रही ‘गणपत’ और ‘यारियां 2’ की शुरुआत, इधर-‘लियो’ ने 2 दिन में ही छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com