झारखंड : कॉन्स्टेबल के 4919 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, उम्मीदवार भर्ती के इन बिंदुओं पर दें ध्यान

By: Rajesh Mathur Mon, 22 Jan 2024 5:22:06

झारखंड : कॉन्स्टेबल के 4919 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, उम्मीदवार भर्ती के इन बिंदुओं पर दें ध्यान

झारखंड राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल (आरक्षी) के 4919 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से आवेदन प्रक्रिया आज सोमवार (22 जनवरी) से शुरू कर दी जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाकर केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 21 फरवरी निर्धारित की गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं/हाई स्कूल कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 25 वर्ष, ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 27 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 28 वर्ष तय की गई है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है शारीरिक मापंदड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और सीना 81 सेमी होना अनिवार्य है। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 148 सेमी होनी चाहिए तभी वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 100 रुपए एवं एससी/एसटी वर्ग के लिए 50 रुपए तय किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

मिलेगा इतना वेतन

कांस्टेबल के पद पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 69100 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- JSSC की आधिकारिक वेबसाइटhttps://jssc.nic.in/पर जाएं.
- होम पेज पर दिए टैब Application Forms (Apply) पर क्लिक करें।
- अब आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और आवेदन करें।
- डाक्यूमेंट अपलोड करें।
- परीक्षा शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर फ्यूचर रेफरेंस के लिए सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# मंदिर वहीं बना है, जहाँ बनाने की सौगंध ली थी: योगी आदित्यनाथ

# तिल बुग्गा : गजक से मिलता-जुलता है इस डिश का स्वाद, कई दिनों तक की जा सकती है स्टोर #Recipe

# रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या पहुँचे हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, समारोह में भाग लिया

# 2 News : अयोध्या नहीं पहुंचे अक्षय-टाइगर ने वीडियो शेयर कर दी शुभकामनाएं, मनोज का यह वीडियो हुआ वायरल

# सिनेमाघरों में रविवार को भी चमत्कार नहीं कर सकी ‘मैं अटल हूं’, जानें-इन 4 फिल्मों का भी रिपोर्ट कार्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com