
भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) ने डिप्टी मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। कुल 31 पदों पर भर्ती की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiatradefair.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 29 अगस्त है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए, सीएमए, एलएलबी, सिविल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर आदि में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एमबीए की डिग्री, संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या स्नातकोत्तर की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। डिप्टी मैनेजर (जनरल कैडर), डिप्टी मैनेजर (लॉ), डिप्टी मैनेजर (आर्किटेक्चर), डिप्टी मैनेजर (सिविल), डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी), डिप्टी मैनेजर (फायर) के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है, जबकि डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस और अकाउंट) के लिए यह 32 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
मिलेगा इतना वेतन
डिप्टी मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 40000 रुपए से लेकर 1,40,000 रुपए का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- ITPO की आधिकारिक वेबसाइटwww.indiatradefair.comपर जाएं।
- “Recruitment” सेक्शन में जाएं।
- डिप्टी मैनेजर भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट करें।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट सुरक्षित रखें।














