
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से पाइपलाइन डिवीजन में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आवेदन की लास्ट डेट 18 सितंबर है। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को iocl.com पर विजिट करना होगा। इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है। सभी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 537 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ईस्टर्न रीजन पाइपलाइन – 156 पद
वेस्टर्न रीजन पाइपलाइन – 152 पद
नॉर्दर्न रीजन पाइपलाइन – 97 पद
सदर्न रीजन पाइपलाइन – 47 पद
साउथ ईस्टर्न रीजन पाइपलाइन – 85 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अभ्यर्थी ने पदानुसार 3 वर्षीय (or lateral entry after Class-XII (Sc)/ITI admitted in 2nd year of Diploma course) डिप्लोमा/12th/फुल टाइम बैचलर डिग्री (ग्रेजुएशन)/मिनिमम 12th पास (नॉट ग्रेजुएट) आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही 31 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस एक्ट 1961/1973 और कॉर्पोरेशन के नियमों के अनुसार स्टाइपेंड मिलेगा। ट्रेनिंग अवधि 12 महीने की होगी।
ऐसे करें आवेदन
- IOCL की ऑफिशियल वेबसाइटiocl.comपर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध करिअर लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगा।
- लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- NATS/NAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करने के बाद इंडियन ऑयल पाइपलाइन पोर्टल https://iocl.com/apprenticeshipsपर जाकर एप्लिकेशन प्रोसेस पूरी करें।
- फॉर्म सबमिट करें। आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।














