इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 3 मई से शुरू होगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1770 पदों पर बहाली की जाएगी। लास्ट डेट 2 जून है। नियुक्ति आईओसीएल के देशभर के विभिन्न रिफाइनरी स्थानों पर होगी। इसमें असम, बरूनी (बिहार), बड़ोदरा, हल्दिया, मथुरा पानीपत और पारादीप (ओडिशा) शामिल है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही डिटेल योग्यता विवरण जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी किया जाएगा। आयु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। आयु का निर्धारण 31 मई 2025 के आधार पर होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों को आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन में प्राप्त अंक के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। फिर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, यह लिस्ट 9 जून को जारी होगी। दस्तावेज सत्यापन 16 से लेकर 24 जून के बीच आयोजित होगा। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 8000 रुपए से लेकर 9000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले IOCL की आधिकारिक वेबसाइटiocl.comपर जाएं।
- इसके बाद“Apprentice Recruitment 2025” सेक्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए इसकी प्रति सुरक्षित रखें।