
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू होगी। लास्ट डेट 5 सितंबर है।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से अप्रेंटिसशिप के कुल 475 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें से ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 80 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 95 पद और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 300 पद आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
अभ्यर्थी ने 10+2 के साथ ITI/NCVT सर्टिफिकेट/संबंधित ब्रांच में 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा/आर्ट्स साइंस कॉमर्स में स्नातक/10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। चयन के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन या इंटरव्यू नहीं लिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- IOCL की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.iocl.com/apprenticeshipsपर जाएं।
- IOCL भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और फिर लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करें।














