डाक विभाग में होगी 1899 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा फॉर्म भरना

By: Rajesh Mathur Thu, 09 Nov 2023 4:59:55

डाक विभाग में होगी 1899 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा फॉर्म भरना

भारतीय डाक विभाग की ओर नोटिफिकेशन जारी कर बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार (10 नवंबर) से शुरू हो रही है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 9 दिसंबर तय की गई है। अभ्यर्थी आवेदन से पहले एक बार आवश्यक योग्यता जरूर देख लें।

ये है पोस्ट डिटेल

भारतीय डाक की ओर से यह भर्ती कुल 1899 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है।
पोस्टल असिस्टेंट : 598 पद
शॉर्टिंग असिस्टेंट : 143 पद
पोस्टमैन : 585 पद
मेल गार्ड : 3 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) : 570

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। भर्ती के लिए योग्यता पदानुसार 10वीं/12वीं/स्नातक किया हो। इसके अलावा कुछ पदों के लिए कंप्यूटर ज्ञान भी आवश्यक है।

ये है आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु पदानुसार 25/27 वर्ष तय की गई है। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस एवं महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क तय नहीं किया गया है। यानी इन श्रेणी के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

मिलेगा इतना वेतन

शॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टल असिस्टेंट पदों के लिए लेवल-4 के आधार पर 25500-81100 रुपए सैलरी दी जाएगी। पोस्टमैन और मेल गार्ड पदों के लिए लेवल-3 के आधार पर 21700-69100 रुपए सैलरी दी जाएगी। मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए लेवल-1 के आधार पर 18000-56900 रुपए वेतन दिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# पनीर की और डिश की जैसे इसकी खीर भी होती है लाजवाब, इस बार घर पर प्रयोग करके जरूर देखें #Recipe

# गैस चैंबर बनी दिल्ली, तमाम प्रयासों के बावजूद कोई सुधार नहीं, 18 नवम्बर तक स्कूल बंद

# सुप्रीम कोर्ट से रणदीप सुरजेवाला को मिली राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

# धनतेरस से पहले सोने के भावों में आई गिरावट, 700 रुपये टूटी चाँदी

# राजस्थान विधानसभा चुनाव: पायलट के बाद अब चर्चा में आया कांग्रेस के इस नेता का नाम, नामांकन रद्द करने की माँग

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com