इंडियन ओवरसीज बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 66 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन आज से ही हुए शुरू

By: Rajesh Mathur Mon, 06 Nov 2023 5:08:29

इंडियन ओवरसीज बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 66 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन आज से ही हुए शुरू

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक की ओर से आज सोमवार (6 नवंबर) को जारी विज्ञापन (सं.HRDD/RECT/04/2023-24) के अनुसार लॉ, आइएस ऑडिट, सिक्यूरिटी, रिस्क, आर्किटेक्ट, इलेक्ट्रिकल, ट्रेजरी, क्रेडिट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेस, फुल स्टैक डेवलपर, फाइनेंस कस्टमाइजेशन, ओएस एडमिन, डाटा सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर, टेस्टिंग एंड डिजिटल सर्टिफिकेट, आइबी/एमबी/यूपीआइ एंड आइओबीपे, आरटीजीएस एंड एनईएफटी, डेबिट कार्ड, स्विच एंड डीसीएमएस विभागों में मैनेजर और सीनियर मैनेजर के कुल 66 पदों पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के तौर पर भर्ती की जानी है।

अधिसूचना में विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गई है। उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 19 नवंबर तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क


आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 850 रुपए के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपए ही है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इंडियन ओवरसीज बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों के पास रिक्तियों से संबंधित विभाग (विषय) में यूजी/पीजी स्तर की प्रोफेशनल डिग्री (पदों के अनुसार अलग-अलग) होनी चाहिए।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 नवंबर 2023 को न्यूनतम 27 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए नोटिफिकेशन देखें।

ऐसे करें आवेदन

- अभ्यर्थी को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइटiob.inपर विजिट करना होगा।
- इसके होम पेज पर Recruitment बटन पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जिस पर Indian Overseas Bank Specialist Officer Bharti 2023 लिंक होगा, उस पर क्लिक करें।
- फिर एक फॉर्म ओपन हो जाएगा। यहां मांगी गई संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।
- अब अभ्यर्थी को अपनी फोटो व सिग्नेचर कर के अपलोड करने हैं।
- आवेदन फॉर्म शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना है।
- अंत में नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके Successful होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट आउट रख लें।

ये भी पढ़े :

# मीठा खाने का है शौक और बाजार से लाने की नहीं इच्छा, तो घर पर ही ट्राई करें कद्दू का हलवा #Recipe

# गोभी के पराठों की सर्दियों में रहती है धूम, इस तरह बनाएंगे तो नहीं होगी परेशानी #Recipe

# प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में 13 नवंबर से लागू होगा ऑड-ईवन फार्मूला

# World Cup 2023: जडेजा की DRS की जिद पर टपोरी अंदाज में बोले रोहित शर्मा, यही तो एक बैट्समैन है b******

# 2 News : भोपाल गैस ट्रेजेडी पर बेस्ड ‘द रेलवे मेन’ का ट्रेलर रिलीज, विक्की ने शेयर किया ‘सैम बहादुर’ का नया पोस्टर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com