भारतीय नौसेना ने 1110 नेवल सिविलियन टॉप पदों के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन, ड्राफ्ट्समैन, टॉकीपर, चार्जमैन और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू हो रही है। लास्ट डेट 18 जुलाई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इंडियन नेवी में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं, बारहवीं और स्नातक में (विज्ञान, भौतिकी और रसायन) विज्ञान से डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा पदानुसार अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी जरूरी है। उम्मीदवारों की पदानुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट भी प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 295 रुपए निर्धारित किया गया है। एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है। भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पद के आधार पर) और दस्तावेज सत्यापन शामिल हो सकते हैं। वेतनमान की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को पद के आधार पर 18000 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए प्रति माह तक वेतन प्राप्त होगा। यह वेतन संरचना विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटjoinindiannavy.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक जानकारी सही से भरें।
- निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार सभी जानकारी चेक करें।