भारतीय नौसेना (Indian Navy) में कई नौकरियां निकली हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर एप्लाई करना होगा। इंडियन नेवी ने 2026 बैच के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पदों पर ये भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो गई है, जो 25 फरवरी तक चलेगी।
ये है पोस्ट डिटेल
इंडियन नेवी ने पायलट समेत कुल 270 पदों पर वेकेंसी निकाली है। इन भर्तियों में एग्जीक्यूटिव ब्रांच (जीएस(एक्स)/हाइड्रो) के 60, पायलट के 26, नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर के 22, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के 18, लॉजिस्टिक्स के 28, एजुकेशन के 15, इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस) के 38, इलेक्ट्रिकल ब्रांच (जनरल सर्विस) के 45, नेवल कंस्ट्रक्टर के 18 पदों पर वेकेंसी है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इंडियन नेवी की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक, एमबीए/बीएससी/बीकॉम/एमसीए पास होना जरूरी है। जहां तक एज लिमिट की बात है तो सभी पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय है। एग्जीक्यूटिव ब्रांच (जीएस(एक्स)/हाइड्रो) के लिए जन्म 2 जनवरी 2001 से 01 जुलाई 2006 के बीच, पायलट के लिए जन्म 02 जनवरी 2002 – 01 जनवरी 2007 के बीच, नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर के लिए जन्म 02 जनवरी 2002 से 01 जनवरी 2007 के बीच, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लिए जन्म 02 जनवरी 2001 से 01 जनवरी 2005 के बीच हुआ हो।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
चयन के लिए उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उनका इंटरव्यू होगा। मेडिकल टेस्ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। फाइनल सलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को 1,10,000 रुपए प्रति माह की सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइटwww.joinindiannavy.gov.inपर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाएं।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।