भारतीय नौसेना ने ट्रेड अप्रेंटिस के 275 पदों के लिए किए आवेदन आमंत्रित, इस दिन होगी परीक्षा

By: Rajesh Mathur Tue, 21 Nov 2023 5:33:25

भारतीय नौसेना ने ट्रेड अप्रेंटिस के 275 पदों के लिए किए आवेदन आमंत्रित, इस दिन होगी परीक्षा

भारतीय नौसेना ने नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापट्टनम में ट्रेड अप्रेंटिस की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अप्रेंटिसशिप की इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 1 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के लिए कुल 275 रिक्तियों को भरना है। नौसेना अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा 28 फरवरी को होगी। नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाने की उम्मीद है।

ये है आयु सीमा

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के अनुसार प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए कोई ऊपरी आयु प्रतिबंध नहीं है। हालांकि उम्मीदवारों की आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और खतरनाक व्यवसायों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% कुल प्रतिशत के साथ एसएससी/मैट्रिक/एसटीडी एक्स या न्यूनतम 65% के साथ आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) उत्तीर्ण होना चाहिए।

ये है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन चरण में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटapprenticeshipindia.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- अब यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
- इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
- अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़े :

# IB में होने जा रही है 995 पदों पर नियुक्तियां, इस दिन से होगा आवेदन, भर्ती से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी यहां

# गुजरात की ट्रेडिशनल डिश है मेथी थेपला, नाश्ते में चाहते हैं कुछ अलग तो जरूर करें ट्राई #Recipe

# आस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की T-20 के लिए BCCI ने की टीम की घोषणा, शीर्ष खिलाड़ियों को आराम, सूर्यकुमार यादव को कप्तानी

# युद्धरत इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को किया आतंकी संगठन घोषित

# 2 News : वीर दास और एकता कपूर को मिला एमी अवार्ड, सनी देओल ने सलमान खान को ऐसे दी ‘टाइगर 3’ की बधाई

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com