Navy : 741 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
By: Rajesh Mathur Wed, 17 July 2024 5:24:39
भारतीय नौसेना की ओर से इंडियन नेवल सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-01/2024) के तहत कुल फायरमैन, एमटीएस, कुक समेत 741 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर भर्ती का ऐलान किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू की जाएगी जो निर्धारित लास्ट डेट 2 अगस्त तक जारी रहेगी। योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी इन डेट्स के बीच ऑनलाइन माध्यम से इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेल
इंडियन नेवी की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 741 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
चार्जमैन : 29 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट : 4 पद
ड्राफ्ट्समैन (कस्ट्रक्शन) : 2 पद
फायरमैन : 444 पद
फायर इंजन ड्राइवर : 58 पद
ट्रेड्समैन मेट : 161 पद
पेस्ट कंट्रोल वर्कर : 18 पद
कुक : 9 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS/मिनिस्ट्रियल) : 16 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10वीं के साथ आईटीआई/संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 25/27/30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती में फॉर्म भरने के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 295 रुपए का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। एससी, एसटी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण (फायरमैन और फायर इंजन चालक के लिए), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहलेjoinindiannavy.gov.inपर दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़े :
# बनारसी हलवा : मीठे के शौकीनों को इस डिश के साथ दें ट्रीट, लग जाएगा बार-बार खाने का चस्का #Recipe
# दही पराठा : ब्रेकफास्ट में टेस्टी और हेल्दी डिश को देते हैं प्राथमिकता तो इसे जरूर आजमाएं #Recipe
# बंद करो 'सबका साथ, सबका विकास', खत्म हो भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा : सुवेन्दु अधिकारी
# ओमान की मस्जिद में गोलीबारी, भारतीय नागरिक सहित छह लोगों की मौत