इंडियन मर्चेंट नेवी में नौकरी का सुनहरा अवसर, 4108 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुई अधिसूचना

By: Rajesh Mathur Thu, 04 Apr 2024 5:22:23

इंडियन मर्चेंट नेवी में नौकरी का सुनहरा अवसर, 4108 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुई अधिसूचना

इंडियन मर्चेंट नेवी ने अलग-अलग विभागों के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sealanemaritime.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इंडियन मर्चेंट नेवी भर्ती का लक्ष्य विभाग में कुल 4108 रिक्तियों को भरना है। नोटिफिकेशन के अनुसार इंडियन मर्चेंट नेवी आवेदन विंडो 30 अप्रैल तक खुली रहेगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इंडियन मर्चेंट नेवी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा 30 अप्रैल तक आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क एक समान है।

मिलेगा इतना वेतन

भर्ती प्रक्रिया में डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग, सी मैन और कुक जैसे पद शामिल होंगे। सफल उम्मीदवार 3500 रुपए से 5500 रुपए तक मासिक वेतन के हकदार होंगे, जो उनके सुरक्षित पद पर निर्भर करेगा। फिलहाल परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं हुई है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार भर्ती कार्यवाही इसी साल होने वाली है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटsealanemaritime.inपर जाएं।
- होमपेज पर इंडियन मर्चेंट नेवी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक विवरण यानी अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु और अन्य चीजें दर्ज करें।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब सबमिट पर क्लिक करें और आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# सौंफ का शरबत गर्मी में शरीर को ठंडा रख नहीं होने देता डिहाइड्रेट, स्वाद भी होता है बहुत अलग #Recipe

# ED ने शेख शाहजहाँ पर कसा शिकंजा, बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू

# संदेशखाली मामले पर ममता सरकार पर गरजी अदालत, 100 प्रतिशत उनकी जिम्मेदारी

# भाजपा पर महुआ मोइत्रा का तीखा हमला, संसद से मेरा निष्कासन मेरा सम्मान

# कोर्ट ने खारिज की जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com